महाराष्ट्र के नवी मुंबई के एक अनाथालय में एक शर्मनाक वारदात सामने आई है. जहां रहने वाली 13 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार किया गया. अब इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हैरानी की बात ये है कि इन आरोपियों में अनाथालय के दो कर्मचारी भी शामिल हैं. जिनमें एक महिला केयरटेकर है.
नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर, भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की धारा 64 (बलात्कार) और 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत खंडेश्वर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि आरोपियों में अनाथालय के कर्मचारी भी शामिल हैं, जिसमें एक महिला केयरटेकर भी है, जिसने जुलाई और सितंबर के बीच हुए इस अपराध की रिपोर्ट नहीं की. जिससे आरोपियों को हौसला मिला.
पहली सूचना रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों में से एक ने जुलाई में खिड़की के जरिए लड़की के क्वार्टर में प्रवेश किया और उसके साथ बलात्कार किया, जबकि दूसरे व्यक्ति ने पिछले महीने भी उसके साथ इसी तरह से मारपीट की. और एक व्यक्ति ने लड़की को अनुचित तरीके से छुआ था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला केयरटेकर को दुर्व्यवहार के बारे में पता था लेकिन उसने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन आगे कार्रवाई की जा रही है. जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.